फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के घटियाघाट स्थित गल्ला मण्डी में छापा मारकर सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने प्राइवेट गेहूं खरीद कर रहे आढ़तों पर क्षमता से अधिक गेहूं बरामद किया। इससे पूर्व के छापे में भी अनियमिततायें मिलीं थी। राजस्व चोरी व लाइसेंस नियमों का उल्लंघन मिलने के बावजूद मंडी सहायक पर किसी कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है।
घटियाघाट गल्ला मण्डी में गल्ला आढ़ती हरिओम गुप्ता, कल्लू पण्डित की गेहूं खरीद की दुकानें हैं। जहां पर भारी मात्रा में गेहूं खरीद होने की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान आढ़ती हरिओम गुप्ता के यहां निर्धारित मानक से 15 कुंतल गेहूं ज्यादा मिला। वहीं कल्लू पण्डित की दुकान पर लगभग 25 कुंतल गेहूं निर्धारित मानक से अधिक मिला।
सिटी मजिस्ट्रेट ने आढ़ती हरिओम गुप्ता पर 1200 रुपये जुर्माना वसूल कर उनके गेहूं को उन्हें सौंप दिया। वहीं कल्लू पण्डित की दुकान पर अधिक गेहूं होने से उन पर 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी की सूचना मिलने से अन्य व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर चम्पत हो गये।
वहीं एक तांगे पर गेहूं लदा हुआ पाकर सिटी मजिस्ट्रेट ने तांगे वाले को रोककर तांगे वाले से पूछताछ की। जिसके थोड़ी देर बाद कल्लू पण्डित की गोदाम में तांगे पर लदा गेहूं उतरने लगा। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जाकर गोदाम में जांच की तो भारी मात्रा में गेहूं भण्डारण मिला।