NRHM घोटाला : जारी रहेगा अनंत मिश्रा से पूछताछ का सिलसिला

Uncategorized

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अभी आगे और बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे अनंत मिश्रा “अन्टू” से पूछताछ जारी रखेगी| सीबीआई अंटू मिश्र को एक बार फिर पूर्व सीएमओ डॉ एके शुक्ला से सामना कराएगी।

डा. शुक्ला को एक बार फिर से रिमांड पर लेने के लिए जाँच एजेंसी सोमवार को अदालत से दरखास्त करेगी| इतना ही नहीं जाँच ब्यूरो इस बीच अंटू मिश्र के बयान की तस्दीक करने की भी कोशिश कर रही है।

अगर सीबीआई सूत्रों की माने तो जाँच एजेंसी ने कुछ ऐसे साक्ष्य जुटा रखे हैं जिसके आधार पर वह अन्टू मिश्रा को गिरफ्तार कर सकती है| इससे पहले सीबीआई कुछ और तथ्य हासिल करने की कवायद में जुटी है। इसके लिए सीबीआई को डॉ शुक्ला के बयान की भी जरूरत है।

कई ऐसे मामलों को सीबीआई चिह्नित कर चुकी है, जिसमें उसे पूर्व मंत्री की गड़बड़ी में शामिल होने की जानकारी मिल रही है। लेकिन सीबीआई एनआरएचएम घोटाले से अधिक पूर्व मंत्री की सीएमओ हत्याकांडों में संलिप्तता के साक्ष्य तलाश रही है।