कमीशनबाजी की भेंट चढ़ी एक सैकड़ा ग्रामों में स्कूल की आस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2011-12 में जनपद फर्रुखाबाद को 132 प्राथमिक विद्यालयों एवं 8 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्य का लक्ष्य शासन द्वारा आवंटित हुआ था। इन विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर द्वारा अनियमित रूप से दूसरे विकासखण्डों के शिक्षकों को भवन निर्माण प्रभारी बनाया गया।  तत्कालीन जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने बीएसए के भवन निर्माण प्रभारियों की नियुक्ति में की गयी अनियमितता पर शासन को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा था। भवन निर्माण में कमीशनबाजी के चलते जनपद में न तो विद्यालय के भवनों का निर्माण कार्य और न ही एक सैकड़ा से अधिक इन ग्रामों के बच्चों को उनके स्कूल का सपना पूरा नहीं होता दिख रहा है।

जनपद को वित्तीय वर्ष 2011-12 में 130 प्राथमिक विद्यालय, दो कम्पोजिट मल्टी स्टोरी बिल्डिंग एवं 8 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण का आवंटन प्राप्त हुआ था। जिला बेसिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी से बीएसए ने जनपद की कार्य योजना में भेजी गयी असेवित बस्तियों में शासन से स्वीकृत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण की स्वीकृति ली।

बीएसए ने जनपद की तीनो तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को विद्यालयों के स्थल चयन हेतु पत्र लिखकर भवन निर्माण शुरू कराने के लिए दूसरे विकासक्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को विधानसभा चुनाव से पूर्व भवन प्रभारी बनाने के नाम पर काफी अनियमितता की। बीएसए द्वारा एक ही विद्यालय के दो- दो भवन प्रभारी भी बनाये गये। राजेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला खुशहाली के सहायक अध्यापक जबर सिंह पाल को बीएसए ने मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नगला सुभान खां का भवन प्रभारी बनाया। सुभान खां प्राथमिक विद्यालय के लिए प्राथमिक विद्यालय हरकमपुर के शिक्षक को भवन प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद द्वारा बनाया गया। नगला सुभान खां प्राथमिक विद्यालय के दो भवन प्रभारी बनने पर बीएसए ने जबर सिंह पाल को प्राथमिक विद्यालय नगला छब्ब का भवन प्रभारी बनाया है। प्राथमिक विद्यालय नगला गुरुदयाल विकासखण्ड नबावगंज का भवन प्रभारी बीएसए ने तीसरी बार बदल दिया। पहले नवनीत कुमार को भवन प्रभारी बनाया गया, दो दिन बाद कुंवर सिंह को तथा आचार संहिता लगने के बाद लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष शिक्षक पवन कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला भूड़ कायमगंज को तैनाती स्थल से 50 किलोमीटर दूर नगला गुरुदयाल का भवन प्रभारी बनाया।

शमशाबाद की ग्राम पंचायत मिल्क सुल्तान का मजरा मिलिकिया में स्वीकृत नवीन प्राथमिक विद्य़ालय का भवन निर्माण प्रभारी पहले बीएसए ने स्थानीय शिक्षक प्रदीप कुमार को बनाया था। बाद में प्रदीप कुमार के स्थान पर दूसरे विकासखण्ड के 50 किलोमीटर दूरी के प्राथमिक विद्यालय अलापुर प्रथम (राजेपुर) के शिक्षक राजेश दीक्षित को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी। शमशाबाद के ग्राम खुड़नाखार निवासी दो सगे भाई शिक्षक जिनकी प्रोन्नति बीएसए ने नवम्बर माह में कायमगंज ब्लाक में की थी को स्थाई रूप से बढ़पुर ब्लाक में स्थानांतरित करने के उद्देश्य से ब्लाक बढ़पुर के दो स्कूलों का भवन निर्माण प्रभारी बनाया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलीपुर गढ़ी ;कायमगंजद्ध में तैनात नितिन गंगवार को विकासखण्ड बढ़पुर के प्राथमिक विद्यालय पचपुखरा का भवन प्रभारी एवं उनके बड़े भाई नीलेन्द्र गंगवार सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर पलनापुर ;कायमगंजद्ध को पूर्व माध्यमिक विद्यालय घारमपुर विकासखण्ड बढ़पुर का भवन प्रभारी बनाया है। कायमगंज विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कमरुद्दीनपुर के सहायक अध्यापक अनूपकुमार चतुर्वेदी को विकासखण्ड कमालगंज के 80 किलोमीटर दूरी के ग्राम दौलतपुर के नवीन प्राथमिक विद्यालय का भवन प्रभारी बनाया है। पुरुषों के अतिरिक्त महिला शिक्षकों को भी बीएसए महोदय ने सर्व शिक्षा अभियान के भवन निर्माण प्रभारी नियुक्त करने के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए स्थानीय शिक्षक के स्थान पर भवन प्रभारी बनाया। महावीर इंटर कालेज खैरबंद के प्रधानाचार्य की पत्नी मौर्यश्री सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जनैया सठैया को 20 किलोमीटर दूर उच्च प्राथमिक विद्यालय ढिलावल का भवन प्रभारी बनाया।

कई विद्यालयों में बैंक स्तर से भवन निर्माण धनराशि निकालने के भी बीएसए द्वारा आदेश बदले गये। एक मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन के नेता विजय सिंह यादव द्वारा बीएसए द्वारा नियम विरुद्व आचार संहिता का उल्लंघन कर भवन प्रभारी बनाये जाने पर जिलाधिकारी से की गयी शिकायत पर तत्कालीन जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखऊ को आचार संहिता का उल्लंघन करने एवं राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ द्वारा स्थानीय शिक्षक को भवन निर्माण प्रभारी नियुक्त करने के निर्देशों का पालन न करने के आरोप में कार्यवाही करने हेतु पत्र भी लिखा था।

जनपद में दो मल्टी स्टोरी कम्पोजिट बिल्डिंगों में से एक हैवतपुर गढ़िया में बनने के लिए स्थल चयनित हो गया है। एक का स्थान निश्चित नहीं है। 130 प्राथमिक विद्यालयों में से दो प्राथमिक विद्यालय निर्माण वाले गांवों को सेवित बताने से अब 128 गांवों में प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण किया जाना है। जिनमें से 25 प्राथमिक विद्यालयों का भवन निर्माण स्थल चयन न हो पाने के कारण अनारंभ है। 8 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में से एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय का स्थल चयन न हो पाने के कारण अनारंभ है।

विकासखण्ड शमशाबाद के सिकंदरपुर महमूद के मजरा लतीफपुर में निर्मित होने वाले प्राथमिक विद्यालय के स्थल चयन में कब्रिस्तान की भूमि पर उपजिलाधिकारी ने रोक लगायी है। इसी प्रकार मोहम्मदाबाद विकासखण्ड के ग्राम ऊगरपुर में निर्मित होने वाले प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण का स्थल चयन चरागाह की भूमि पर किये जाने पर यथा स्थिति रखने के निर्देश न्यायालय ने दिये हैं।