पुलिस की मिलीभगत से सट्टा कारोबार जोरों पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस की मिलीभगत से जनपद में सट्टा कारोबार बखूबी फलफूल रहा है। जनपद में सट्टा कारोबार से गरीबों के चूल्हे ठंडे पड़ते नजर आ रहे हैं। हर गली मोहल्ले में सटोरियों की दुकानें सजी हैं, सुबह शाम मेहनतकश मजदूर इन सटोरियों के पास जाकर अपनी खूनपसीने की कमाई गवां रहे हैं। वहीं जिम्मेदार पुलिस अपने क्षेत्र के सटोरियों से बखूबी वसूली कर सट्टा कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। सट्टा कारोबार की शिकायत कमालगंज के मोहनपुर दीनारपुर निवासी सर्वेश कुमार ने जिलाधिकारी से भी की है। जिसमें उन्होंने कई सट्टा माफियाओं के नाम तक जिलाधिकारी को लिखित शिकायतीपत्र में बताये हैं।

मोहनपुर दीनारपुर निवासी सर्वेश कुमार ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को दिये गये शिकायतीपत्र में कहा है कि कस्बा कमालगंज में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सट्टा माफियाओं से साठगांठ कर सट्टा कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। इस बात की उसने अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से भी शिकायत की थी। जिस पर एक सट्टा माफिया को पकड़कर छोड़ दिया गया था।

सर्वेश कुमार ने दिये गये शिकायतीपत्र में अक्की पंडित, रामप्रकाश उर्फ भगत, संजू, बबलू, संजय, रामऔतार, सिम्मू, सपात के नाम बताये हैं। जिसमें चार सटोरिये थानाध्यक्ष को मोटी रकम देने की भी बात कही गयी है।

अब इससे साफ हो रहा है कि जनपद में सट्टा कारोबार से आम आदमी भी परेशान होकर अधिकारियों को इनके खिलाफ शिकायतीपत्र तक देेने लगा है। लेकिन पुलिस प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है और रेंगे भी तो क्यों उनकी तो हर महीने जेब गरम हो ही जाती है। यदि गरीब लुट रहे हैं तो लुटने दो खाकी की जेब भरती रहे।