बसपा ने भुगता अपनी गलतियों का खामियाजा: जयवीर सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी से फर्रुखाबाद लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बसपा ने पूर्व में किये कुछ गलत कामों का खामियाजा इस विधानसभा चुनाव में भुगत लिया है। जनता ने बसपा सरकार को इसका जबाव खुलेआम मतदान करके दे दिया। बसपा की यह करारी हार हमें यह सीख दे गयी कि आने वाले चुनाव में हम जनता के हर भरोसे पर खरे उतरें।

बसपा से घोषित लोकसभा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपा की सरकार में अपराध कई गुना बढ़ गया है। परन्तु थानों में उसका कहीं पंजीकरण नहीं हो रहा है। पीड़ित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अधिकारियों का स्थानांतरण सरकार बनने के बाद दो से तीन-तीन बार हो चुका है। पीड़ित जनता का विश्वास सपा सरकार से अल्प समय में ही उठ गया है।

उन्होंने मुलायम सिंह यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ प्रदेश स्तर की राजनीति करती है। जबकि बसपा सरकार राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ने के लिए मुझे भेजा गया है। फर्रुखाबाद को आदर्श शहर बनाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। जनता यह विश्वास रखे कि पूर्व में जो उनके राजनेताओं ने जनता के साथ धोखेबाजी की वह अब नहीं होगी। फर्रुखाबाद की जनता आप पर विश्वास कैसे करे इस बात के जबाव में पूर्व मंत्री राजवीर सिंह बगलें झांकने लगे।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा रामानंद प्रजापति, स्वदेश पाल जिला महासचिव, राजीव चतुर्वेदी, प्रमोद जाटव, महेश राठौर आदि लोग मौजूद रहे।