लेनदेन के विवाद में मारपीट, महिलाओं सहित डेढ़ दर्जन गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम जखा में शनिवार को प्रातः उस समय बबाल खड़ा हो गया जब एक महिला के साथ बुरी तरीके से गिराकर मारपीट की गयी। मारपीट में महिला सहित कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनो पक्षों की 6 महिलाओं सहित डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। विवाद लेनदेन को लेकर बताया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जखा स्थित नट बस्ती में विवाद हो गया। झन्डू पुत्र बृजपाल ने बताया कि मेरा भाई मिथुन शुक्रवार को भगवानदयाल की परचून की दुकान पर सामान लेने गया। तभी लेनदेन को लेकर मिथुन के साथ कुछ कहासुनी हो गयी। कहासुनी के बाद मिथुन की पिटायी कर दी। मिथुन ने जब यह बात अपने घर पर बतायी तो मिथुन के परिजन भगवानदयाल की दुकान पर पहुंच गये और विवाद मारपीट में बदल गया। मिथुन के पक्ष की महिला राजकुमारी पत्नी नाहर सिंह ने बताया कि विरोधी पार्टी ने मेरी पुत्री के साथ मारपीट करके उसके गुप्तांग में डन्डे से चोट पहुंचा दी।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और रामप्रकाश, ओमप्रकाश, सुधीर पुत्र ओमप्रकाश, मटरू पुत्र रामसनेही, राजीव, गूंगा, विजय, प्रमोद कुमार पुत्र जमादार, श्रीदेवी पत्नी राजकुमार, रन्नो पत्नी मटरू, सोनम पत्नी राजन, बिटोली पत्नी रामप्रकाश के अलावा दूसरे पक्ष के शिवकुमार, सुखराम, झन्डू पुत्र बृजपाल, संजू पुत्र अरुण, रामवेटी पत्नी बृजपाल, राजकुमारी पत्नी नाहर सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सुधीर, प्रमोद, मटरू, ओमप्रकाश, बिटोली, संजो, सन्नो, झन्डू, सुखराम का लोहिया अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।

फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रूमसिंह यादव ने बताया कि पहले भी इन लोगों में नल पर पानी भरने को लेकर विवाद हो चुका है। दोनो पार्टियां अक्सर झगड़ा करती रहती हैं। सभी का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया जा रहा है।