कायमगंज (फर्रुखाबाद) : दबंगो द्वारा तहबजारी के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, मारपीट, गाली गलौज से तंग आकर टेम्पो चालको ने सीपी तिराहे पर जाम लगा कर अधिकारियों से निजात दिलाये जाने की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर तिराहे पर कायमगंज कम्पिल मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर उनसे दबंगई के दम पर वसूली करने का सिलसिला काफी दिनों से चलरहा है। जो वाहन चालक वसूली से अनाकानी करता है या इसका विरोध करता है उसके साथ यह वसूली करते दबंग लोग जबरिया वसूली करते और साथ में गाली गलौज के साथ ठुकाई भी करते रहते है।
जिससे इन में बेजारी दहशत और डर व्याप्त है। जब टेम्पो चालको ने इस वसूली सेन्टर के बारे में इसकी हकीकत मालूम की तो पता चला कि इस वसूली की कोई वैधानिक स्थिति नही है। इससे इन में रोष और विरोध बढ़ गया तथा नगर के समीप सीपी तिराहे पर इस अवैध वसूली के विरोध में टेम्पो चालको ने सामूहिक रूप से जाम लगा कर रास्ता रोक दिया। जिससे यातायात कई घंटे तक अवरूध रहा। लोगों को गर्मी और धूप में परेशान होना पड़ा। चंद कदम के फासले पर स्थित पुलिस चौकी से मौके पर आते आते पुलिस को लग भग 1 घंटा लग गया पुलिस के समझाने और सुरक्षा का आश्वासन देने पर टेम्पो चालकों का जाम ख्त्म हुआ।
इस मौके पर टेम्पो चालक रामवीर ,दिलीप , अरविंद ,भूरे ,भगवानदास ,दिनेश कुमार ,अजीत शर्मा ,निर्मल,भेले ,राजू ,अजय ,इसरार ,पप्पू खां ,नन्हंे खां ,शैलेन्द्र सहित आधा सैकडा टेम्पों चालक मौजूद रहे।