फर्रुखाबाद: घटियाघाट के पश्चिमी बंधा की सीड़ी नम्बर तीन पर रामदास त्यागी का घासफूस से बना हुआ आश्रम है। शुक्रवार की रात 12 बजे अराजक तत्वों ने अचानक रामदास त्यागी के आश्रम में आग लगा दी। आग इतनी भयानक थी कि आश्रम के अंदर रखा कोई भी सामान निकाला नहीं जा सका। घटियाघाट चौकी इंचार्ज रात में ही मौके पर पहुंच गये और आश्रम के अंदर बंधी गायों को मुस्किल से शकुलशल बाहर निकाला जा सका। फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची।
रामदास बाबा ने बताया कि उसका आश्रम में लगभग 50 हजार रुपये का सामान रखा हुआ था जो सारा जलकर राख हो गया।
वहीं घटियाघाट गंगा जी के किनारे रामवती का घाट है। जिसमें भी रात 12 बजे किसी ने आग लगा दी। आग लगने से रामवती का लगभग पांच हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
रामवती ने बताया कि दिन में दो लोग गंगा स्नान को आये थे। इन लोगों ने घाट पर बिछी हुई चटाइयों पर गंदगी फैलाना शुरू कर दिया। जिस पर मैने उन लोगों से गंगा घाट पर गंदगी न करने के लिए कहा। वे लोग बोले कि तुम मुझे अपनी चटाइयों का रौब दिखाती हो रात में तुम्हें घाट पर कोई सामान नहीं मिलेगा। रामवती ने बताया कि मुझे शक है कि उन्हीं लोगों ने मेरी झोपड़ी में आग लगायी है।