फर्रुखाबाद: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को शहर में कई जगह रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं मासूम प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को रैली के दौरान एक घूंट पानी तक नसीब कराने की व्यवस्था प्रशासन नहीं कर पाया।
शुक्रवार सुबह फतेहगढ़ क्षेत्र के ब्रहृमदत्त द्विवेदी स्टेडियम से शुरू की गयी मतदाता जागरूकता रैली मुख्य बाजारों में घूमती हुई पुनः स्टेडियम पहुंची। तब तक सूरज सिर पर आ चुका था और बच्चे एक घूंट पानी के लिए तरस रहे थे। स्टेडियम में लगा मात्र एक हैन्डपम्प जहां बच्चे ऐसे टूटे मानो कि वर्षों से बेचारों को पानी नसीब नहीं हुआ।
प्रशासन की इस अनदेखी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपना उल्लू सीधा करने के उद्देश्य के चलते प्रशासन ने बच्चों को कोल्हू का बैल बनाकर पहले कई किलोमीटर तेज धूप में पैदल चलवाया। बाद में दो रुपये वाला बिस्कुट का पैकिट थमाकर चलता कर दिया। भूखे प्यासे बच्चे पानी और खाने तक को तरस गये।
कई प्राइमरी स्कूलों के तकरीबन एक सैकड़ा बच्चे इस मतदाता जागरूकता रैली में सरीक हुए। वहीं चित्रों के माध्यम से आप इनकी मजबूरी का अंदाजा बखूबी लगा सकते हैं। एसडीएम सदर अरुण कुमार ने झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। वहीं टाउनहाल से शुरू की गयी मतदाता जागरूकता रैली में जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के जाने का कार्यक्रम था लेकिन वह किसी कारणवश रैली में नहीं पहुंचे। जिलाधिकारी के न पहुंचने पर रैली स्वतः ही रवाना कर दी गयी।