50 दिन में दो हजार किलोमीटर की गंगायात्रा करेगा आईटीबीपी दल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रिवर राफ्टिंग अभियानदल के सदस्यों का शहर क्षेत्र के घटियाघाट गंगा तट पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया व गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की गयी।

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की स्थापना की स्वर्ण जयंती वर्ष में चल रही गंगा नदी जल यात्रा शुक्रवार को जनपद के गंगा तट घटियाघाट पर पहुंची। जहां अभिव्यंजना प्रमुख डा0 रजनी सरीन, सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन, क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह,  डा0 राकेश तिवारी, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, गंगा स्वच्छता महाभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं व नगर के अन्य व्यापारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
निर्धारित समय से कई घंटे लेट पहुंचे आईटीबीपी दल के लीडर डीआईजी एस एस मिश्रा ने बताया कि विलम्ब से आने का मुख्य कारण गंगा में बीच-बीच में पानी की कमी होना है। उन्होंने विलम्ब से आने पर सभी स्वागतकर्ताओं से खेद प्रकट किया।

इस दौरान रोहित गोयल, गुरविंदर सिंह, रवीन्द्र भदौरिया, वीरेन्द्र फौजी, पप्पन मियां, संजय गर्ग, निमिष टण्डन, कैलाश कटियार, जमील प्रधान, लक्ष्मण सिंह, एस के सैनी, संतोष प्रजापति, विमलेश सहित भारी संख्या में गंगा भक्त मौजूद रहे।