बैंक के सामने से बाइकर्स ने नगदी भरा बैग लूटा

Uncategorized

कंपिल (फर्रुखाबाद): पुलिस से बेखौफ हो लुटेरे दिन दहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बस अगली लूट का इंतजार करती रह जाती। जनपद में आये दिन लूट की घटनायें हो रहीं है लेकिन अब तक अधिकतर लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया है जिससे लुटेरों के हौसले और भी बुलंद हैं। शुक्रवार को थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम लोधीपुर निवासी दौलतशेर पुत्र जुम्मन खां का बैंक के सामने से बाइक सवार लुटेरे रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये।

दौलतशेर ने बताया कि वह कंपिल स्थित बैंक आफ इण्डिया से रुपये निकालने गया था। बैंक से उसने सात हजार रुपये निकाले और बैग में रख लिये। बैंक से निकलकर सामने चाय के होटल पर चाय पीने लगा। चाय पीकर गिलास रखते समय उसने बैग बेंच पर रख दिया। तभी बाइक सवार लुटेरे बैग लूट कर भागने लगे।

दौलतशेर ने आवाज लगायी तब तक बाइकर्स लुटेरे फरार हो चुके थे। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। दौलतशेर ने बताया कि लुटेरे काले रंग की बाइक पर सवार थे। पीछे बैठा व्यक्ति स्लेटी रंग की शर्ट पहने है। जिसका कालर काला व पीछे फूल बने है। बैग में 7 हजार रुपये व कुछ कागजात रखे थे।