फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के अन्तर्गत चौकी घटियाघाट क्षेत्र के ग्राम भगुआनगला स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर व आश्रम पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिये जाने से परेशान साधुओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपकर कब्जा हटवाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि घटियाघाट चौकी पुलिस की साठगांठ से कब्जा किया जा रहा है।
साधुओं ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि हनुमान मंदिर के चारो ओर बनी दुकानों पर दबंग किरायेदारों ने कब्जा कर लिया है। अब कोई किराया भी नहीं दे रहा है। किरायेदार मोहम्मद हसन ने मंदिर की दुकानों की अन्दर की दीवार काटकर गेट लगा लिया है।
जिसका विरोध करने पर साधु संतों को दबंग मोहम्मद हसन आश्रम में घुसकर जान से मारने की धमकी देता है तथा गालीगलौज करता है। उसके साथ बाहरी व्यक्ति भी आते हैं जिसके विषय में घटियाघाट पुलिस चौकी को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन स्थानीय पुलिस से साठगांठ करके कब्जा करने की धमकी तथा गाली गलौज करने लगता है।
बीते 9 मई को दोपहर 2 बजे दबंग मोहम्मद हसन ने मंदिर की दुकान का ताला तोड़ दिया तथा विरोध करने पर जमकर गाली गलौज की। जिसकी सूचना घटियाघाट चौकी पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। साधुओं ने जिलाधिकारी से दबंग के कब्जे से दुकान मुक्त कराने की मांग की है।
इस अवसर पर महंत काशीपुरी नागा बाबा, बाबा रामपुरी, ओमपुरी नागा बाबा, रोहित पुरी आदि मौजूद रहे।