सख्त कानून सभी चाहते हैं लेकिन खुद पर लागू होना नहीं: एसपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति का एक कार्यक्रम डा0 प्रभात गुप्ता के क्लीनिक स्थित सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि सख्त कानून सभी चाहते हैं लेकिन खुद पर लागू नहीं होने देना चाहते। समिति के अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा व डा0 प्रभात गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता को कानून एवं नियमों का पालन करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए न कि मजबूरी। यदि प्रत्येक व्यक्ति इसको अपना दायित्व समझ ले तो समाज में अस्थिरता ही न हो। समिति के अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा ने कहा कि कानून और नियम तभी से लागू हैं जबसे सभ्य समाज की स्थापना हुई थी। उपाध्यक्ष आकाश मिश्रा ने कहा कि समाज व्यवस्था के लिए नियम एवं कानून को अवश्य पालन करे।

डा0 प्रभात गुप्ता ने कहा कि कानून हो या नियम इसके पालन में भेदभाव नहीं होना चाहिए। अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था में काफी अच्छा बदलाव किया है। संजीव मिश्रा बॉबी ने कानून एवं नियम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जनता इसे अपनी मजबूरी समझ रही है जबकि हम सभी कानून से बंधे हैं।
इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को स्मृति चिन्हं देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सभासद विष्णुनरायण अरोरा को फर्रुखाबाद विकास पुरुष का सम्मान दिया गया।

इस दौरान ओमप्रकाश मिश्रा कंचन, शिवम गुप्ता, उपदेश श्रीवास्तव, अंकित मिश्रा, सुधाकर चतुर्वेदी, बी के सिंह, भास्करानंद शुक्ला, विश्राम सिंह, प्रो0 एन के एस राठौर, श्रीकांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।