आजम खां के वयान से गुस्साये महानदल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर विकास मंत्री के महात्मा ज्योतिबाराव फुले विश्वविद्यालय रुहेलखण्ड से ज्योतिबाराव फुले का नाम हटाये जाने के विरोध में महान दल कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल व जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन  को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि 6 मई को बरेली जनपद से प्रकाशित एक समाचार पत्र में हज कमेटी के सदस्य सरफराज खां एवं नगर विकास मंत्री आजम खां का वयान छपा था कि ज्योतिबाराव फुले विश्वविद्यालय रुहेलखण्ड बरेली से महात्मा ज्योतिबाराव फुले का नाम हटाया जाये।
महानदल कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की है कि ज्योतिबाराव फुले डा0 अम्बेडकर  दलितों, पिछड़ों व शोषितों के मसीहा रहे हैं। दलितों की ही दम पर मुख्यमंत्री बने हैं।

यदि विश्वविद्यालय के नाम से महात्मा ज्योतिबाराव फुले का नाम हटाया गया तो महानदल पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

इस अवसर पर महान दल के जिला महामंत्री रामेश्वर दयाल शाक्य, श्यामपाल शाक्य, पवन कुमार शाक्य, विक्रम शाक्य, अनुरुद्व कुमार शाक्य, राजकिशोर शाक्य, तुलाराम शाक्य, रामसिंह, दृगपाल शाक्य, संजीव कुशवाह, प्रतियोगिता सक्सेना आदि मौजूद रहे।