जलभराव से परेशान बच्चों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कस्बा मोहम्मदाबाद के मोहल्ला किदवई नगर में स्थित मदरसे के चारो तरफ पानी भरे होने से परेशान बच्चों ने मदरसा संचालक बहरून खान के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया।

किदवई नगर मोहल्ले में पानी भरे होने से मदरसे में पढ़ने वाले लगभग 200 बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं। स्कूल के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। पूरा किदवई नगर मोहल्ला जलमग्न है। इस सम्बंध में कई बार ईओ व सभासद से शिकायत करने पर पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं की गयी।

गुरुवार को प्रधानाचार्य बहरून खां के नेतृत्व में स्कूल के बच्चे नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे। जब इन्होंने बात की तो लिपिक वर्मा ने कहा कि हम कोई बात नहीं कर सकते। हम हमेशा पंपिंग सेट से पानी निकलवा देते हैं उसका स्थायी समाधान कोई नहीं है। गुस्साये मदरसा संचालक बहरून ने छात्रों को लेकर मोहम्मदाबाद मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। सभासद कमलेश देवी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इस सम्बंध में कई बार ईओ, लिपिक वर्मा से भी शिकायत की लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।

जब वहां के निवासियों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि एक मैन रोड पर पुलिया थी, उसे कब्जा करके बंद करा दिया गया है। जिसकी बजह से पानी किदवई नगर में भरा रहता है। जो नाला खोदा गया है उसपर पानी चढ़ता ही नही है। यही कारण है कि मोहल्ले व घरों में पानी भरा हुआ है।

वहीं ईओ सर्वेश कुमार मौर्या को फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर समाधान किया जायेगा।