राशन वितरण में सुधार के लिए अधिकारी मौके पर करेंगे जांच

Uncategorized

फर्रुखाबाद : कोटेदारों के खिलाफ शिकायत पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक गांव में जाकर जांच कर बयान दर्ज करेंगे। पिछले एक वर्ष में कोटेदारों के घोटाले को उजागर कर जुर्माना भी तय करेंगे। जिलाधिकारी डॉ. मुथुकुमार स्वामी ने राशन वितरण प्रणाली सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं। वहीं बुधवार को जिला पूर्ति निरीक्षक ने एक दर्जन दुकानों का निरीक्षण भी किया।

जिलाधिकारी ने कोटेदार द्वारा राशन वितरण न करने की शिकायत मिलने पर अधिकारियों को मौके पर जाकर बयान दर्ज करने तथा पिछले एक वर्ष में कितने उपभोक्ताओं को राशन मिला और कितने को क्या-क्या नहीं मिला। इसे उजागर कर नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए कोटेदार पर जुर्माना लगाकर वसूल करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लेखपालों को कोटेदार के राशन का सत्यापन कर उसी तिथि में उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा जांच आख्यायें तीन दिन में देने के निर्देश दिये हैं।

जनपद में रिक्त चल रहे 19 कोटों पर नये कोटेदार चयन करने के निर्देश के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। ब्लाक कमालगंज, मोहम्मदाबाद, अमृतपुर में तीन-तीन, बढ़पुर में एक, कायमगंज में पांच, शमसाबाद व नवाबगंज में दो दो कोटा के स्थान रिक्त हैं। रिक्त कोटेदारों का चयन करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने खंड विकास अधिकारियों को प्रस्ताव प्राप्त करने को पत्र लिखा है।

जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को शहर में खाद्यान्न वितरण की पुष्टि के लिए किये गये निरीक्षण में एक राशन विक्रेता की दुकान बंद मिली। पूर्ति निरीक्षक ने एक दर्जन से अधिक दुकानों का निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से वितरण की जानकारी ली। इसमें बंद मिली दुकान वीरेन्द्र कुमार दिवाकर मछली टोला से जवाब तलब किया गया है।