फर्रुखाबाद: केन्द्रीय योजनाओं के अन्तर्गत बाल विकास पुष्टाहार में कार्यरत सीडीपीओ कमलेश कुमारी के भ्रष्टाचारी रवैये के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को शिकायतीपत्र सौंपा।
शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि पूर्ण प्रकाश शुक्ला (पुन्नी) ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि 12 अप्रैल को गुतासी के पूर्व प्रधान देवकीनंदन को सीडीपीओ कमलेश कुमारी ने फोन करके पुष्टाहार ले जाने की बात कही थी। पूर्व प्रधान की पत्नी गुतासी में आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं। जब देवकीनंदन पंजीरी उठाने गये तो सीडीपीओ ने उनसे 1500 रुपये मांगे। जिसकी शिकायत भी हुई लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण कमलेश कुमारी अभी भी अपनी कुर्सी पर बैठकर भ्रष्टाचार फैला रहीं हैं।
पुन्नी शुक्ला ने कहा कि सीडीपीओ पहले कायमगंज में रहकर 500 मेडिसिन किट्स वेट मशीने बिकवा दीं। राजेपुर में रहकर भवन निर्माण, पोषाहार वितरण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की साड़ी क्रय करने एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में खुलेआम भ्रष्टाचार करती रहीं। इसकी शिकायत महामहिम राज्यपाल, आयुक्त कानपुर मण्डल, निर्देशक बाल विकास पुष्टाहार आदि अन्य बड़े अधिकारियों से की जा चुकी है। लेकिन सीडीपीओ पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने आश्वासन दिया कि जांच कर सीडीपीओ कमलेश कुमारी पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान सुधीर चौरसिया, अजय निराला, सुरीश कटियार, अल्लादीन, डालचंद कठेरिया, ईशा राजपूत, वीरेन्द्र मिश्रा एडवोकेट, रिजवान अहमद, प्रभात कटियार, हेमंत कुमार, वरुण शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।