विकास के कार्य समय से पूरे हों: कमिश्नर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमिश्नर मुकुल सिंघल ने सोमवार को निरीक्षण भवन पहुंचकर अधिकारियों से भेंट की और सभी विकास कार्य समय से पूरे करने के निर्देश दिये।

कमिश्नर मुकुल सिंघल ने कहा कि जो विकास के कार्य पूर्व से निर्धारित हैं वह काम ठीक ढंग से होने चाहिए। निरीक्षण भवन में कमिश्नर ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, एसपी नीलाब्जा चौधरी से जनपद में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।

सरकारी चिकित्सालय बंद होने की बात पर लोहिया अस्पताल में डाक्टरों द्वारा बाहर से दवा लिखने का क्रम जारी होने की बात पर कमिश्नर ने कहा कि उन्हें इस मामले की अभी जानकारी नहीं है। जानकारी करके चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी।

कमिश्नर मुकुल सिंघल ने कहा कि वह 25 साल की नौकरी में कभी फतेहगढ़ नहीं आये। दौरे के बहाने फर्रुखाबाद की हवा, रवा लेने आया हूं।उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप लोगों को कोई भी विभागीय परेशानी हो रही है तो इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक या जिलाधिकारी से कर सकते हैं। इसके बावजूद यदि उचित कार्यवाही नहीं हो रही है तो आप सीधे मुझसे मोबाइल पर बात कर सकते हैं।

 

 

एसपी की शिकायत पर लोहिया के सीएमएस की क्लास

फर्रुखाबाद : कमिश्नर मुकुल सिंघल ने अधिकारियों से वार्ता करने के दौरान सीएमएस लोहिया  ए के पाण्डेय से कहा कि लोहिया अस्पताल में स्वास्थ्य सेवायें बहुत ही लचर हैं। इस बात की जानकारी मुझे पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने दी है। पुलिस विभाग का कोई मरीज एम्बुलेंस न होने की बजह से घंटों परेशान रहा। इस पर सीएमएस ए के पाण्डेय ने कमिश्नर से कहा कि जिस समय पुलिस अधीक्षक से मेरी बात हुई थी तब मैं सो रहा था। इनका मरीज लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती था। एम्बुलेंस की आवश्यकता थी। जब तक मैने ड्राइवर से बात की तब तक प्राइवेट एम्बुलेंस आ चुकी थी।

 

सीएमएस ए के पाण्डेय ने कमिश्नर से कहा कि अस्पताल में स्पेशलिस्ट की कमी है। इमरजेंसी मेडिकल आफीसर भी दो ही हैं।जबकि इमरजेंसी में मेडिकल आफीसर चार होने चाहिए।

 

एक्सियन विद्युत ने की बिजली रोस्टर बदलने की मांग

फर्रुखाबाद : एक्सियन विद्युत सुरेश कुमार ने कमिश्नर मुकुल सिंघल से कहा कि इस समय बिजली 12 बजे से 4 बजे तक कटौती की जा रही है। जिसको बदल दिया जाये। इस बात से कमिश्नर ने सुरेश कुमार से कहा कि आप खुद ही हमें बता दें क्या कटौती 6 बजे से 10 बजे तक करेंगे। इस पर सुरेश कुमार ने कहा कि 6 बजे से 10 बजे तक की कटौती से व्यापारियों को काफी परेशानी होगी। कमिश्नर ने एक्सियन से खुद ही कटौती का उचित समय पूछा। जिस पर एक्सियन सुरेश कुमार चुप्पी साध गये।