बैसाखी पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

Uncategorized

फर्रुखाबाद : बैसाखी पूर्णिमा पर रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र पावन गंगा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए स्नान के लिए झोपड़ी व जगह_जगह टटिया लगाकर महिलाओ के लिए व्यवस्था की गयी। वहीं भीड़ भरे माहौल में टप्पेबाजों ने भी कई के कपड़े व नगदी पर हाथ साफ कर दिये।

रविवार को दूर दराज के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब गंगा तट घटियाघाट पर उमड़ पड़ा। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर आस्था के इस समागम में शिरकत की। स्नान के लिए घटियाघाट सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर भोर होने से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी।

श्रद्धालुओं ने नगर के विभिन्न मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराए। स्नान में उमडे़ श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से खासी चौकसी बरती।

फिर भी हरदोई पाली निवासी श्रद्धालु रामऔतार के पेन्ट टप्पेबाज उठा ले गये। पेन्ट में दो हजार रुपये, मोबाइल व घड़ी रखी थी। शाहजहांपुर के सलीलापुर निवासी विजय कुमार के पेन्टशर्ट टप्पेबाज उठा ले गये। पेन्ट में एक हजार रुपये, मोबाइल डायरी आदि रखे थे। सभी गायब कर दिये। शाहजहांपुर के फरीदपुर निवासी विमलेश कुमार का बैग भी गायब हो गया। बैग में कपड़े, तीन हजार रुपये, मोबाइल इत्यादि रखे थे। हरदोई के टोडरपुर निवासी संजू गुप्ता की पेन्ट टप्पेबाजों ने गायब कर दी। पेन्ट की जेब में एक हजार रुपये व मोबाइल रखे थे।

आज का विशेष संयोग यह है कि बुद्ध पूर्णिमा को निशा को चांदनी करने वाले चंद्रमा अपनी उच्च राशि तुला में होगा। सृष्टि को ऊर्जावान करने वाले भाष्कर देव अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान रहेंगे। पूर्णिमा स्नान के साथ ही बैशाख माह संपन्न हो जाएगा और अगले दिन मंगलवार से जेठ शुरू होगा।

वहीं, चांद आम दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इस दिन पूर्णिमा है और चांद धरती के सबसे नजदीक होगा. खगोलशास्‍त्रियों ने इसे सुपरमून नाम दिया है.

रात 9 बजकर 05 मिनट पर पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी घटकर 3,56,955 किलोमीटर होगी, जो इस साल सबसे समीप होगा. चंद्रमा का कोणीय आकार 0.5515 डिग्री होगा.