बीपीएल कार्ड बनवाकर कोटेदार हड़प रहा था राशन, शिकायत के बाद कार्ड निरस्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर के ग्राम पंचायत अमेठी कोहना में कोटेदार रवि बाबू उर्फ रामभरोसे ने स्वयं अपना बीपीएल कार्ड संख्या 7359 बनवा लिया था और प्रति माह उस पर प्राप्त होने वाला कम मूल्य का राशन स्वयं हड़प रहा था। कोटेदार के अतिरिक्त लगभग एक दर्जन से अधिक अपात्र लोगों को भी गरीबी रेखा से नीचे वाले अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड ग्राम प्रधान द्वारा बनाकर दिये गये थे। कई अपात्र बीपीएल कार्ड धारकों की आर्थिक स्थिति अच्छी होने के बावजूद वे कम मूल्य वाला राशन प्राप्त कर रहे थे। वहीं गांव के गरीब एवं पात्र लोगों के राशन कार्ड ही ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा नहीं बनाये गये थे। जांच आख्या के बाद 11 अपात्र लोगों के बीपीएल व अंत्योदय कार्ड निरस्त करने की संस्तुति बीडीओ बढ़पुर ने जिला पूर्ति अधिकारी से की है।

अमेठी कोहना के मजरा दीनदयाल बाग निवासी बृजमोहन राजपूत ने तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में आर्थिक स्थित से सुदृढ़ अपात्र लोगों के अंत्योदय एवं बीपीएल राशन कार्डों की जांच की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने सभी अपात्र कार्ड धारकों के नाम, कार्ड संख्या, कार्ड का प्रकार और आर्थिक स्थिति का भी विवरण दिया था। अपात्र बीपीएल कार्ड धारकों में स्वयं कोटेदार, ट्रैक्टर ट्राली निर्माण के दुकानदार, पक्के मकानों एवं कृषियोग्य जमीनों के मालिक, जनरल स्टोर, कपड़े, मोबाइल आदि के दुकानदार सम्मलित थे।

उपजिलाधिकारी द्वारा जांच के लिए खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को नियुक्त किया गया था। बीडीओ बढ़पुर ने एडीओ बढ़पुर संजीव कुमार सोलंकी से जांच करायी। एडीओ बढ़पुर द्वारा दी गयी जांच आख्या में रबी बाबू पुत्र रामभरोसे कोटेदार का बीपीएल कार्ड संख्या 7359, सूरजमुखी पत्नी राजेन्द्र अंत्योदय कार्ड संख्या 7943, आशूद अली पुत्र मकसूद अली अंत्योदय कार्ड संख्या 7923, वीरेन्द्र पुत्र सुन्दरलाल बीपीएल कार्ड संख्या 7316, रसीदन पत्नी अहमदशेर अंत्योदय कार्ड संख्या 7971, ताराचंद पुत्र बांकेलाल अंत्योदय कार्ड संख्या 7973, रामनरेश पुत्र रामदीन बीपीएल कार्ड 7323, जवाहरलाल पुत्र देवपाल बीपीएल कार्ड 7352, बृजकिशोर पुत्र रमेश बीपीएल कार्ड 7375, अरविंद पुत्र जयपाल बीपीएल कार्ड 7978 एवं मोहम्मद गुलजार बीपीएल कार्ड संख्या 7301 अपात्र पाये गये।

संजीव कुमार सोलंकी एडीओ बढ़पुर द्वारा दी गयी आख्या पर बीडीओ बढ़पुर ने जिला पूर्ति अधिकारी फर्रुखाबाद आर एन चतुर्वेदी को जांच आख्या प्रेषित कर 11 अपात्र लोगों के अंत्योदय एवं बीपीएल कार्ड निरस्त करने की संस्तुति की है।