महिला ने लगाया रसोइया चयन में धांधली का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम रामपुर ढपरपुर निवासी ज्योति देवी पत्नी स्व0 राजेन्द्र सिंह यादव ने एबीएसए व प्रधान की मिलीभगत से रसोइया चयन में धाधली किये जाने का आरोप लगया है।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को दिये गये प्रार्थनापत्र में हैवतपुर गढ़िया निवासी ज्योती ने कहा है कि उसने मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत रसोइया पद के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर ढपरपुर में आवेदन किया था। ग्राम प्रधान के पति लाल सिंह वर्मा द्वारा ज्योति देवी को रसोइया पद पर चयन कर लिये जाने की जानकारी दी गयी। ज्योति देवी ने 1 जुलाई 2011 से विधिवत रसोइया का कार्य प्रारंभ कर दिया। परन्तु इसके बावजूद दिनांक 21 जुलाई को ज्योति की सेवा समाप्ति की जानकारी दी गयी। 22 जुलाई 20011 को इस सम्बंध में ज्योति ने एबीएसए रामगोपाल वर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बहाल कराये जाने की मांग की। लेकिन ज्योति की बहाली नहीं की गयी।

इसके बाद एबीएसए बढ़पुर रामगोपाल वर्मा व प्रधान पति लाल सिंह वर्मा ने एमडीएम शासनादेश को दरकिनार कर वर्मा समुदाय की सियादेवी और राजरानी का चयन कर लिया। जबकि रसोइया पद हेतु मांगे गये आवेदन की निर्धारित आखिरी दिन 27 मई 2011 तक प्रधानाचार्या मायादेवी आर्या के अनुसार ज्योतीदेवी का एक मात्र आवेदनपत्र दिया गया था। लेकिन प्रधान पति व एबीएसए की मिलीभगत से पांच और आवेदन प्राप्त होना दर्शा दिया गया।

गरीब विधवा ज्योती ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये तथा उसकी बहाली कर मानदेय का भुगतान कराया जाये।