प्रेमिका ने ससुराल पहुंचकर प्रेमी से मंदिर में शादी रचायी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद हरदोई की छात्रा पूजा श्रीवास्तव ने अपने माता-पिता के विरोध के बावजूद प्रेमी गौरव के साथ गुरुवार को मंदिर में विवाह कर लिया। शादी की रस्में गुरुगांव देवी मंदिर में संपन्न हुई। दोनों ने जीवन भर साथ रहने का वादा किया।

मोहल्ला नई बस्ती रेलवे गंज, हरदोई निवासी नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पुत्री पूजा (22) बुधवार को अपने परिवार से विद्रोह कर फर्रुखाबाद के मोहल्ला खड़ियाई निवासी रमेश श्रीवास्तव के घर आ गयी थी। पूजा का दावा था कि उसके माता-पिता ने रमेश श्रीवास्तव के पुत्र गौरव श्रीवास्तव के साथ शादी तय कर दी थी। बाद में शादी करने से मना कर दिया। इस बीच पूजा व गौरव की मोबाइल पर बात होती रही और दोनों ने साथ जीने-मरने का निर्णय कर लिया।

पूजा की मां कुसमा देवी व पिता नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव समेत पूरा परिवार इस शादी के विरोध में था। लेकिन पूजा व गौरव की जिद के आगे रमेश श्रीवास्तव का परिवार झुक गया। गुरुवार दोपहर गुरुगांव देवी मंदिर में पूजा व गौरव ने एक-दूसरे को वरमाला पहनायी और गौरव ने पूजा की मांग में सिंदूर भरा। पं.लक्ष्मी नरायन ने यज्ञ में वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच विवाह की रस्में संपन्न करायीं और दोनों ने सात फेरे लिये। विवाह से खुश पूजा ने कहा कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से शादी का निर्णय लिया है। विदित है कि पूजा की मां कुसुमा देवी ने आरोप लगाया था कि पूजा से गौरव छोटा है। उन्होंने शादी की बात चलायी थी। शादी तय नहीं की थी। उनकी पुत्री को बरगलाया गया है।