उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को राज्य के सभी सांसदों को पत्र लिखकर उनसे केंद्र सरकार से अधिकाधिक राशि दिलाने व प्रदेश के पक्ष में नीतिगत निर्णय कराने में सहयोग का अनुरोध किया।
सांसदों को प्रेषित पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा कि विकास के लिए संसाधनों की आवश्यकता है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि केंद्र सरकार से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अधिकाधिक राशि प्राप्त कर उसका सदुपयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री बनने के बाद कई पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को प्रदेश की मुख्य समस्याओं से अवगत कराए जाने का उल्लेख करते हुए अखिलेश ने पत्र में लिखा कि उनके स्तर से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत राशि की मांग तथा कुछ नीतिगत निर्णयों के लिए भी केंद्र से अनुरोध किया गया है, ताकि प्रदेश के विकास में और तेजी लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की मांग के अनुरूप केंद्रीय सहायता उपलब्ध करा दी जाती है तो निस्संदेह प्रदेश का सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकेगा। कृषि, ऊर्जा, अवस्थापना विकास, नगर विकास, समाज कल्याण, ग्राम विकास तथा पर्यटन जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्रों की प्रतियां संलग्न करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में सांसदों से कहा कि राज्य के विकास में उनकी (सांसदों की) अहम भूमिका है।
अखिलेश ने आशा व्यक्त की है कि प्रदेश के सांसद इन सभी विषयों पर प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लिए जाने में सहयोग देंगे।