पुलिस की मिलीभगत से लुट गया लूट का माल, लुटेरों ने शराब की दावत भी उड़ाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुधवार को बसपा नेता प्रदीप जाटव की हत्या के बाद विगत रात्रि अज्ञात लोगों ने उसके बंद पड़े घर पर धावा बोलकर सारा माल उड़ा लिया। इतना ही नहीं लुटेरों ने घटना स्थल पर बैठ कर बाकायदा शराब व कवाब की दावत भी उड़ाई। अपरधी अपनी पहुंच व पुलिस के अपने  ऊपर वृहद हस्त के सुबूत के तौर पर बोतल में बची शराब व खान भी छोड़ गये। बसपा नेता की हत्या के पीछे लूट के माल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद की जानकारी के बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा बसपा नेता के घर और हत्या के घटना स्थल को सील किया जाना तो दूर वहां एक सिपाही तक तैनात न करना पुलिस की भूमिका पर अपने आप प्रश्नचिन्हं लगाने के लिए पर्याप्त है। दूसरे शब्दों में यदि कहा जाये तो पुलिस की मिलीभगत से लूट का माल लुटेरे लूट ले गये।

विदित है बुधवार रात्रि प्रदीप जाटव की नामजद लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। हत्या की शाजिश के पीछे मृतक प्रदीप की दूसरी पत्नी गीता और उसके ड्राइवर गुड्डन के बीच के सम्बंधों के अतिरिक्त लूट के माल के बंटवारे के विवाद की चर्चा सामने आयी थी। स्थानीय ग्रामीणों से लेकर पुलिस सूत्रों तक को इस बात की पूरी जानकारी हो गयी थी। इसके बावजूद घटना के बाद पुलिस द्वारा घटना स्थल की न तो तलाशी ली गयी और न ही वहां पर कोई सुरक्षा व्यवस्था की गयी। परिणाम स्वरूप विगत रात्रि अज्ञात लुटेरों ने मृतक के बंद पड़े किराये के मकान पर धाबा बोलकर वहां पर रखा सारा सामान उड़ा लिया।

घटना की जानकारी के बाद अब पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मृतक के पैत्रक आवास गुलबाज नगर से हाल निवास दत्तू नगला तक छानवीन करती फिर रही है।