एसपी साहब! तो क्या मोबाइल भी घर पर छोड़ दें? अपाचे सवार युवकों ने सरे राह मोबाइल लूटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इसे पुलिस अधीक्षक के बयान का असर तो कदापि नहीं कहा जा सकता, हां संयोग अवश्य कह सकते हैं। जिस दिन से एसपी साहब ने व्यापारियों द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में बयान दिया है कि झोले में पैसे लेकर चलना अपराधियों को दावत देने जैसा है, उस दिन से लूट की वारदातों में आशातीत वृद्धि हो गयी है। मंगलवार को तो हद हो गयी, सरे शाम एक अपाचे सवार युवक मंडी रोड पर जा रहे युवक से मोबाइल छीन कर फरार हो गये।

मंडी रोड पर आईटीआई की ओर जा रहे 20-22 वर्षीय युवक यश कुमर से पीछ से आयी एक पीले रंग की अपाचे मोटर साइकिल आयी। उस पर तीन युवक सवार थे। मोटर साइकिल सवार युवक यश कुमार से मोबाइल व नगदी छीन कर आईटीआई की ओर फरार हो गये। बेचारा पीड़ित युवक चीखता चिल्लाता रह गया।