कायमगंज (फर्रुखाबाद) : घरेलू कलह से परेशान महिला ने अपनी जान देकर छुटकारा पा लिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलसड़ी निवासी आशाराम के पुत्र दिवारी लाल का विवाह 10 बर्ष पूर्व धनदेवी के साथ हुआ था। कुछ दिनों तक तो दोनों में भली प्रकार निभती रही लेकिन बादमें मन मुटाव और झगड़े होने लगे।
इस दौरान धन देवी के कई सन्ताने भी पैदा हुई वर्तमान में धन देवी के दो पुत्र और एक 3 माह की पुत्री है। पारिवारिक कलह बढता गया और रोज रोज के पति के साथ झगड़े फसाद मार पीट व गाली गलौज से तंग आकर रविवार की सुबह उसने अपने बच्चों और दुनियां को छोडने का फैसला कर लिया। ग्रामीणों अनुसार कल बीती रात भी पति पत्नी में झगड़ा हुआ था रविवार प्रातः शौच के लिए घर से बाहर आई धन देवी सीधी घर थोड़े फासले पर रेलवे ट्रेक के करीब के करीब आकर रेलके आने का इंतिजार करने लगी। जैसे ही रेल को आता देखा वह इंजन के सामने कूद गई और अपनी जान देदी।
महिला की हत्या का आरोप युवती के भाई ने लगाया है।
मृत महिला के भाई जौहरी ने बताया कि मेरी बहन को आये दिन रूपये लाने को लेकर उसका पति प्रताड़ित करता था। अपनी बहन के दुःख को देखकर आये दिन हम लोग अपने बहन के घर रूपये भेजते रहते थे। एक हफ्ते पूर्व मेरी बहन से फिर रूपये लाने को कहा जिस पर मेरी बहन ने फोन पर रूपयों के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिस पर इस बार हम लोगों ने रूपये देने से मना कर दिया। भाई जौहरी ने अपनी बहन के ससुरालियों पर आरोप लगाते हुये कहा कि रूपये देने से मना करने पर इन लोगों ने मेरी बहन को शनिवार की रात जमकर मारापीटा उसके बाद मेरी बहन की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। सोमवार की सुबह जब हम लोगों को बहन के मृत होने की सूचना मिली तो हम सभी लोग गांव पहुंचे तो देखा ससुराली जन घर छोड़ कर फरार हो गये। समाचार लिखे जाने तक महिला के मायके वालो ने पुलिस में सूचना नही दी है।
बहन के शव को देखकर फफक कर रो पड़े भाई
आठ भाईयो के बीच धनदेवी एकलौती बहन थी जिसे उसके भाई बेहद स्नेह करते थे। जब अपनी बहन की मौत सूचना पर धनदेवी के मायके वाले गांव पहुंचे और रेलवे टेªक पर टुकड़ो में विकसित धनदेवी के शव को देखकर सभी भाई दहाड़ें मार मारकर रोने लगे।
हत्या वाले दिन पति पत्नी में हुआ था झगड़ा
ग्रामीणों के अनुसार धनदेवी का अपने पति दीवारी लाल से शनिवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर महिला गुस्से में घर से भाग गई और ट्रेन से कटकर जान दे दी।