काले धन के मुद्दे पर सरकार जो कुछ कर रही है उससे अधिक कुछ नहीं हो सकता.-सलमान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को यहां अपने एक दिवसीय दौरे पर आये केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बाबा रामदेव व अन्ना हजारे के मुद्दे पर वार्ता के दौरान कहा कि सरकार इस दिशा में जो कुछ भी कर रही है, उससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि फिर भी यदि कोई अच्छा सुझाव आता है तो उसपर विचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार इस दिशा में आठ नये कानून मानसून सत्र में लाने जा रही है।

लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में वार्ता के दौरान श्री खुर्शीद ने कहा कि भ्रष्टाचार व कालेधन के मामले में केंद्र सरकार पूरी तरह गंभीर है। परंतु हर काम की एक प्रक्रिया होती है। लोकतंत्र में उसे पूरा किया जाना आवश्यक होता है। मानसून सत्र में लोकपाल बिल के अतिरिक्त घूंस के संबंध में अलग से कानून आने वाला है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों की सुरक्षा के लिये व्हिसिल-ब्लोअर बिल, न्यायिक जिम्मेदारी बिल, सरकारी खरीद बिल के अलावा महिला उत्पीड़न सहित कई अपराधों के संबंध में आईपीसी में कई संषोधन भी किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि काले धन की उत्पत्ति को रोकने के लिये सरकार आंतरिक अंतरण कानून में संषोधन करने जा रही है। इसके अलावा पारदर्शिता के लिये एक अलग विभाग को सृजन का भी प्रस्ताव है। परंतु यह सारी चीजे रातों रात नहीं हो सकती है। संसदीय प्रक्रिया व न्यायिक दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाना होता है। कुछ मामलों में केंद्र सरकार अभी सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का भी इंतजार कर रही है। ऐसे में सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाना गलत है।

उन्होंने माना कि काले धन का उपयोग चुनाव में होता है। उदाहरण के लिये उन्होने मीडिया में पेड-न्यूज छपवाने का भी उल्लेख किया।