ग्राम पंचायत सफाईकर्मी वेलफेयर की जिला कार्यकारिणी गठित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक बढ़पुर में हुई सफाई कर्मचारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सफाई कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिस पर पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के कई बिंदुओं पर चर्चा भी की।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह बाल्मीक ने कहा कि प्रत्येक माह की निश्चित तिथि पर वेतन का आहरण किया जाना चाहिए। आबादी के अनुसार सफाई कर्मी नियुक्त किया जाना चाहिए, मृतक आश्रितों की तत्काल नियुक्ति की जाये व जीआईएस बीमे के भुगतान भी शीघ्र हो। पहचान पत्रों का यथाशीघ्र वितरण किया जाये।
उन्होंने कहा कि कमालगंज के अध्यक्ष का पुनः चुनाव होना चाहिए। इस दौरान ग्राम पंचायत सफाईकर्मी वेलफेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमसागर व सुरजीत कुमार, सफदर हुसैन जिला उपाध्यक्ष, अफरोज खां, पेशकार, अवनेश यादव जिला उपाध्यक्ष, संजीव कुमार जिला संगठन मंत्री, रामबाबू जिला गोपनीय मंत्री, सुषमा तिवारी जिला कोषाध्यक्ष, रवीकांत जिला संयुक्त मंत्री बनाये गये हैं।
बैठक में प्रदीप कुमार ब्लाक अध्यक्ष बढ़पुर, विनोद कुमार ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद, कमल राजेपुर, आजाद सिहं कायमगंज, के अलावा भगवानदास, विकास, विकास, राजेश आदि सफाईकर्मी मौजूद रहे। संचालन अरविंद सिंह ने किया।