फिर बनी एक विवाहिता दहेज लोभियों का शिकार, आग लगाकर हत्या

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के पंजूखिरिया निवासी बीरपाल की 25 वर्षीय पुत्री शालू की आज लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। शालू के पिता बीरपाल ने शालू के ससुराल वालों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है।

मृतक के पिता बीरपाल ने बताया कि शालू का पति सोनू निवासी कुरावली मैनपुरी जोकि दिल्ली में गैस सप्लाई का काम करता है। तीन वर्ष पूर्व शालू का विवाह सोनू के साथ क्षमता के अनुसार दान दहेज सहित किया था। शालू के दो साल का एक बच्चा भी है। शादी के कुछ समय बाद से ही शालू को मोटरसाइकिल व रुपयों को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। जिसकी शिकायत उसने हम लोगों से की थी। मारपीट के दौरान शालू को एक बार गर्भपात भी हो गया था।

बीती 16 अप्रैल को शालू के ससुरालीजनों ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। जिससे शालू बुरी तरह से झुलस गयी थी। ससुराली आग लगाकर घर से फरार हो गये थे। मायके वाले शालू को लोहिया अस्पताल लेकर आये जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

घर में तीन साल के बाद आया था मिट्टी का तेल
मृतक के पिता बीरपाल ने बताया कि शालू के घर पर शादी के पहले से ही मिट्टी का तेल नहीं आया था। क्योंकि उनके यहां कोई भी उपयोग मिट्टी के तेल का नहीं था। घटना के कुछ दिन पहले ही ससुरालियों ने मिट्टी का तेल मंगवाया था और अपने खतरनाक मंसूबों में कामयाब हो गये। पड़ोसी ने बीरपाल को शालू के जलने की सूचना दी थी और जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो शालू का पति व अन्य लोग घर छोड़कर फरार हो गये थे।

बीरपाल ने बताया कि इस सम्बंध में रिपोर्ट दर्ज कराने जब हम लोग कुरावली थाना पहुंचे तो पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया।