अपराध रोकने के नाम पर एसपी ने हाथ खड़े किये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित एक गेस्टहाउस में सम्मान समारोह में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि अपराध पूर्णतः न रुका है और न रुकेगा। लोग चाहें तो अपराध की संभावनाओं को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रुपये झोले में भरकर अगर आप निकलेंगे तो यह सीधा-सीधा अपराधियों को न्यौता देना जैसा है। व्यापारियों ने लकूला बस्ती को अपराधियों का गढ़ बताते हुए इस विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया।

बीते दिनों चले अतकिरमण हटाओ अभियान से त्रस्त व्यापार मण्डल नेताओं ने बरेली के व्यापारी इरफान से सातनपुर मण्डी के पास हुई आठ लाख 60 हजार लूट के खुलासे को अच्छा मौका जान शनिवार को रेलवे रोड स्थित एक गेस्टहाउस में पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, कोतवाल व एसओजी प्रभारी का सम्मान समारोह आयोजित कर डाला। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि कानून के दायरे से जो बाहर जायेगा वह अपराधी है। फिर प्रयास हमारे हाथ में है। अगर आप लोग चाहें तो अपराध की संभावनाओं को कम किया जा सकता है। उन्होंने व्यापारी इरफान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सुबह तड़के 8 लाख रुपये झोले में भरकर अगर आप निकलेंगे तो यह सीधा-सीधा अपराधियों को न्यौता देना है। पुलिस हर जगह मौजूद नहीं रह सकती इस लिए जनता को भी थोड़ा सतर्क रहना होगा। सीओ सिटी विनोद कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के दौरान जो थोड़ी बहुत गलतियां हो गयी हैं। उनके लिए क्षमा करें।

इस दौरान व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष इस्लाम चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से व्यापारियों को लाइसेंस दिये जाने की बात कही। उन्होंने शहर में बढ़ रहीं अपराधिक घटनायें, चेन स्नेंचिंग आदि घटनाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना करने वाले कादरीगेट चौकी के अन्तर्गत लकूला के ही व्यक्ति हैं। जिन पर शिंकजा कसा जाना चाहिए।

व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन, बंटी सरदार, सदानंद शुक्ला, राजू गौतम आदि लोग मौजूद रहे। संचालन इकलाख ने किया।