तहसीलदार ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उदघाटन

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : शहर हो या कस्वा अथवा गावों की अविकसित गलियां क्रिकेट का जादू सर्वत्र सबके सर समान रूप से चढ़कर बोलता नजर आरहा है। क्रिकेट प्रेमियों का जोश मौसम का सर्द और गर्म मिजाज भी नही थाम पाता आज तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से तपते मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का सयोजन किया गया।जिसका उदघाटन तहसीलदार कायमगंज राम जी  लाल ने फीता काट कर किया।

 

इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होने पिच पर उतरकर तालियों की गड़गड़ा हट के बीच बैटिंग करके खिलाड़ियों में जोश भर दिया। उन्होने यहां 21 सौ रूपये क्रिकेट प्रेमियों को भेंट किया विधिवत मैच की शुरूआत टास उछाल कर हुई। और सुभानपुर की फन-ए-ज्वाय क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग की काजम खां की टीम फील्ड़िंग के लिए मैदान में उतरी और मैंच बाकायदा चालू होगया। वही टूर्नामेंट में शामिल टीमों में फाइनल मैच जीतने वाली विनर टीम के लिए 180लीटर का फ्रिज और रनर के टीम के लिए 21 इंच कलर टीवी का इनाम रखा गया है। इसअवसर पर अरीब खां, अहमद खां ,बौबी ,रूबील,अयान खां ,अदनान खां फायक खां ,अनवेद खां ,माहिर जमा खां ,परवेज खां ,एहसान रहमान खां ,मुकीज खां ,महफूजखां ,शादाब खां ,महमूद खां सहित काफी लोग क्रिकेट मैदान में मौजूद रहे।