नर्सिंगहोम में विचित्र बालक का जन्म होते ही लोगों ने शुरू की पूजा अर्चना

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : नगर के सूर्या नर्सिंगहोम होम में महिला के द्वारा विचित्र बच्चे को जन्म देने की खबर पूरे शहर में चर्चा का विषय रही। जिस किसी को इस की सूचना मिली वह विचित्र बच्चे को देखने के लिए नर्सिंगहोम जा पहुंचा। लोगों के नर्सिंगहोम में बड़ी संख्या में पहुंचने पर वहां भीड़ तो लगही गयी साथ ही बच्चे की पूजा अर्चना और चढ़ावे चढ़ने का सिल सिला भी चालू हो गया।
जानकारी के अनुसार पटियाली के ग्राम बैरमपुर निवासी कुवरपाल की पत्नी अनीता प्रसव हेतु नगर के सूर्या नर्सिंगहोम में भर्ती थी। प्रातः 5 बजे उसने विचित्र बालक को जन्म दिया। इस बालक के दोनों हाथों में एक एक हाथ और जुड़ा हुआ था तथा दोनों पैरों में एक एक पैर जुड़ा हुआ था बालक की दोनों ऑखों के नीचे बने गढ़े एक एक ऑख का निशान लगरहे थे। बालक पर जिसकी भी नजर पड़ी वह बालक को देख कर आश्चर्य चकित रह गया एक से दूसरे को इस विचित्र बालक के जन्म का पता चलता गया और नर्सिंगहोम में भीड़ लग गयी। भीड़ में मौजूद लोगों ने बालक की पूजा अर्चना शुरू करके चढ़ावे आदि भी चढ़ाना प्रारम्भ कर दिया। यह विचित्र बालक जन्म के बाद 15से 20 मिनट तक जीवित रहा बाद में इस विचित्र बालक की मृत्यु होगई।