फर्रुखाबाद: जनपद के नये जिलाधिकारी मुथु कुमार स्वामी की सख्त कार्य प्रणाली को सुनकर अब ग्रामीण क्षेत्रों से न्याय की आश में जनता की भीड़ उमड रही है। जिससे कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर सुबह 8 बजे से ही भीड़ जमा हो जाती है।
जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी की निष्पक्ष कार्यप्रणाली से जनपद के पीड़ितों को अब न्याय मिलने की आश जागने लगी है। ऐसे में सुबह से ही जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर लाइनें लग जातीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के न्यायिक प्रक्रिया से अनजान लोग भी जिलाधिकारी से न्याय की आश में आ रहे हैं। पीड़ित लोगों का कहना है कि अब तक अन्य जिलाधिकारियों को प्रार्थनापत्र तो बहुत दिये लेकिन कार्यवाही शून्य की शून्य ही रही। लेकिन अब नये जिलाधिकारी से न्याय की उम्मीद होने पर गुहार लगाने आये हैं।
वहीं जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने नयी व्यवस्था के तहत फरियादियों की सुविधा के लिए कार्यालय से बाहर पंजीकरण रजिस्टर खुलवा दिया है। जिस पर फरियादियों की पहले शिकायतें दर्ज हो जाती हैं। जिससे लोगों को काफी राहत है।