व्यापारी से लूट में दो नौकर ४ साथियों सहित गिरफ्तार, ७ लाख बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर मण्डी के पास बीते 23 अप्रैल को बरेली के थाना बहेड़ी निवासी आलू व्यापारी इरफान अहमद पुत्र सुल्तान अहमद के साथ उसके ही पल्लेदारों ने लाठी डन्डों से मारपीट कर 8 लाख 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।प्रकरण में आलू व्यापारी ने अपने दो नौकरों के विरुद्ध नामजद एफआईआर की थी।

कोतवाली फर्रुखाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार आरोपियों व नगदी को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के विरुद्व कार्रवाई के लिए पूर्णत: कटिबद्ध है।

एस ओ जी प्रभारी डी के सिसोदिया ने बताया कि पकड़े गये नामजद आरोपी मझले व वीरेन्द्र पीड़ित व्यापारी इरफान की सातनपुर मण्डी स्थित दुकान में आलू के बोरों की सिलाई का काम करते है। दोनो ने हरविजय से कहा कि हमारे दुकान मालिक बरेली से हर सोमवार को पैसा लेकर आते हैं।  हरविजय बाबू, मझले,  वीरेन्द्र आदि लोगों ने रविवार को बैठकर योजना बनायी और तय कर लिया कि सुबह चार बजे लग जाना है।

हरविजय, मझले व रावण रोडवेज बस स्टेंड पर पहले देखने गये। मोटरसाइकिल लेकर आगे लग गये। जैसे ही पटाका  की गोदाम के सामने आये तुरंत व्यापारी को गिरा लिया। दो मिनट में घटना को अंजाम देकर हरविजय व रावण स्पलेंडर मोटरसाइकिल से भाग गये।

उन्होंने बताया कि एसओजी को सूचना मिली कि व्यापारी से लूट के अपराधी घटियाघाट के पास भैंरों मंदिर पर बंटवारा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी कालूराम दोहरे व एसओजी प्रभारी डीके सिसोदिया ने घेराबंदी करके रुपयों का बंटवारा कररहे अभियुक्त बृजेश उर्फ बाबू बाल्मीक पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी नगला मसेनी, रावण पुत्र किशन बाल्मीक निवासी नगला मसेनी, मनीश यादव उर्फ मझले पुत्र पदम सिंह निवासी सातनपुर, वीरेन्द्र यादव उर्फ वीरन पुत्र मिजाजीलाल निवासी सातनपुर, हरविजय यादव पुत्र होतीलाल यादव निवासी सातनपुर, कुलदीप यादव पुत्र महेशचन्द्र यादव निवासी सातनपुर को गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी से छीने गये कैश 7 लाख 8 हजार रुपये, 315 बोर दो तमंचे, 8 कारतूस, चाकू, घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या यूपी 76 एम 1155 बरामद किये। अभियुक्तों ने साथी प्रदीप सिंह निवासी ढिलावल के भी शामिल होने की बात स्वीकारी है जो अभी भी फरार है व अभी लगभग डेढ़ लाख रुपये की बरामदगी होना बाकी है।

इस अवसर पर व्यापारी इरफान अहमद ने भी एसओजी टीम को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी।