मुख्यमंत्री के वापस जाने की सूचना पर ट्रांसफार्मर लौटाया, ग्रामीणों ने एसडीओ को बंधक बनाया

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के श्रंगीरामपुर में आने की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गये और उन्होंने आनन फानन में कमालगंज के श्रंगीरामपुर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करना शुरू कर दिया। महीनों से खराब पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर भी बदलवाने के लिए फतेहगढ़ से गांव तक ले जाया गया। लेकिन जैसे ही सूचना मिली कि मुख्यमंत्री निजामपुर से ही वापस जा रहे हैं तो ट्रांसफार्मर भी विद्युत अधिकारियों ने वापस कर लिया। जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने एसडीओ व जेई को घेर लिया। हंगामा होने लगा व कमालगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।

बुधवार को पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वर्तमान विधायक छिबरामऊ अरविंद सिंह यादव के पिता कप्तान सिंह का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनके गृह निवास निजामपुर में उनके शव को लाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कप्तान सिंह की अंतिम विदायी के लिए उनके निवास निजामपुर में आये। शव को श्रंगीरामपुर घाट पर दाहसंस्कार करने की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने श्रंगीरामपुर में डेरा डाल लिया। यहां पर दो माह से खराब पड़ा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए श्रंगीरामपुर तक आ गया। जब यह सूचना मिली कि मुख्यमंत्री वापस हो गये तो ट्रांसफार्मर वापस करा दिया गया।
इससे गुस्साये ग्रामीणों ने एसडीओ विजय शंकर, जेई वेदराम शाक्य को घेर लिया और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक ट्रांसफार्मर नहीं आयेगा तब तक घेराव नहीं हटाया जायेगा। कमालगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। वहीं देर शाम को दोनो ट्रांसफार्मर रखने के बाद एसडीओ को छोड़ दिया।