फर्रुखाबाद: कानपुर विश्वविद्यालय की बुधवार से शुरू हुईं व्यक्तिगत बीए की परीक्षाओं में बाजार में उपलब्ध पुरानी स्कीम में समय गलत होने से बीए तृतीय वर्ष के कई छात्रों की परीक्षा छूट गयी है। छूटे हुए छात्रों ने कालेजों में जमकर हंगामा किया बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा दोबारा कराये जाने की मांग की है।
कानपुर विश्वविद्यालय की तृतीय वर्ष की परीक्षाएं बुधवार 25 अप्रैल से शुरू हो गयी हैं। बाजार में पुरानी स्कीम के अनुसार बीए तृतीय वर्ष की समाजशास्त्र की परीक्षा 11 बजे से 2 बजे तक होनी थी जबकि विश्वविद्यालय की बेबसाइट पर पड़ी स्कीम के अनुसार यही परीक्षा 7 बजे से 10 बजे तक सम्पन्न हुई। जिससे जिन छात्रों के पास पुरानी स्कीम थी वह पेपर खत्म होने के बाद कालेजों में आये तो देखा उनका पेपर छूट चुका है। जिससे उन्होंने दोबारा पेपर कराये जाने को लेकर कालेजों में हंगामा काटा।
बद्री विशाल डिग्री कालेज के लगभग दो दर्जन छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गये। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को पुरानी स्कीम दिखाते हुए बताया कि उन लोगों का सामाज शास्त्र का पेपर 11 बजे से शुरू होना था जबकि परीक्षा 7 से 10 बजे ही सम्पन्न हो चुकी है। जिससे उनके भविश्य अंधकारमय हो गया है। छात्रों ने जिलाधिकारी से परीक्षा दोबारा कराये जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय जब आदेश देगा तभी हम कुछ कर पायेंगे। जब पेपर हो चुका है तो हम क्या कर सकते हैं।
ज्ञापन देने वालों में ओमवीर सिंह, अशोक मिश्रा, भुवनेश कुमार सिंह, गौरव कुमार, प्रभात, धर्मेन्द्र कुमार, उत्तम सिंह, देव नारायण शुक्ला, श्याम सिंह आदि दो दर्जन छात्र मौजूद रहे।