चचेरी बहन के प्रेमी रामनरायन ने की थी छात्र धनपाल की हत्या

Uncategorized

कम्पिल(फर्रुखाबाद) : शनिवार को लापता हाई स्कूल के छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या का कारण मृतक छात्र की चचेरी बहन और अभियुक्त के बीच प्रेम सम्बन्ध होना बताया है।

बुधवार को अचानक लापता हुये नसरूल्लापुर निवासी खेमकरन के 16 वर्षीय पुत्र धनपाल की लाश शनिवार को गंगा के सोते मे दबी मिली थी। जिसमें मृतक के पिता ने पुत्र के दो दोस्तो के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जहां पुलिस ने नाटकीय ढंग से दोस्त नारायन व हरिओम उर्फ खलीफा को गिरफ्तार कर लिया था। ग्रामीणों के बताये अनुसार 13 अप्रैल को रामनारायन की बहन किरन की बारात आयी हुयी थी जिसमें धनपाल व उसके परिजन भी आये हुये थे। बताया जाता है कि धनपाल की चचेरी बहन लालमन की पुत्री और राम नारायन के बीच काफी दिनो से प्रेम सम्बन्ध चल रहे थे। शादी वाले दिन जब धनपाल की चचेरी बहन शादी में शामिल होने नही आयी तो राम नारायन ने अपने घर की लड़कियों को चचेरी बहन के यहां उसे बुलाने भेजा। जिस पर लड़की राम नारायन से मिलने आ रही थी तो धनपाल को कुछ शक हुआ तो वह भी अपनी बहन के पीछे पीछे चल दिया। राम नारायन के घर पर जब लड़की राम नारायन से बात कर रही थी तभी धनपाल ने दोनो को देख लिया। जिस पर दोनो लोगों में विवाद हुआ। लड़की के सामने अपनी बेइज्जती होती देख राम नारायन ने धनपाल से इसका बदला लेने की ठान ली। तभी से रामनारायन धनपाल को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा। इस कारण राम नारायन ने खलीफा के साथ मिलकर धनपाल की गला दबाकर हत्या कर दी थी।