फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक बढ़पुर स्थित विद्यालय में एक बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि समाज के प्रति उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करने और छात्रों को अच्छी शिक्षा देने का काम सभी शिक्षकों को करना चाहिए। उत्तम शिक्षा देकर सर्वांगाीण विकास की दृष्टि से यह कार्य अति आवश्यक हो गया है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को भी विभाग द्वारा वरीयता के साथ निस्तारित करना चाहिए। वहीं उन्होंने बीएसए व नगर शिक्षा अधिकारी को वर्षो से लम्बित प्रमोशन करने पर धन्यवाद दिया। बैठक में जुलाई माह में संगठन के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों को अपने दायित्वों का स्वतः मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित किया गया।
संजय तिवारी ने कहा कि सदस्यता संगठन की रीढ़ होती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को जोड़ने के लिए पदाधिकारी अभियान चलाए अन्यथा पदाधिकारी स्वयं को कार्यमुक्त समझें।
इस अवसर पर वर्षों से लेखा पर्ची व अवशेषों की भी मांग की गयी तथा जनपद में शिक्षकों का बकाया अवशेष भी शीघ्र भुगतान किया जाये एवं एक ही पटल पर वर्षों से जमे लिपिकों को शिक्षकों की समस्याओं को भी गंभीरता से हल करना चाहिए। जिससे शिक्षकों को विद्यालय छोड़कर भागदौड़ न करनी पड़े।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष पी आर सिंह कश्यप, बृजराज मिश्रा, चमन शुक्ला, सुशीलादेवी, आशा शुक्ला, जमील अहमद, रामचन्द्र वर्मा, असलम मिर्जा, छोटे सिंह सहित लगभग आधा सैकड़ा शिक्षक मौजूद रहे।