नक्‍सलियों ने किया डीएम का अपहरण, गनर की हत्या

Uncategorized

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सली इलाके सुकमा जिले के कलेक्‍टर को नक्‍सलियों ने अगवा कर लिया है। कलेक्‍टर ग्राम संपर्क अभियान के दौरान जिले के दौरे पर थे। नक्‍सलियों ने कलेक्‍टर के काफिले पर अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में कलेक्‍टर के दोनो बॉडीगार्डों की मौत हो गई। पुलिस को इस संबंध में कोई भी सूचना नहीं मिल सकी है और छानबीन जारी है। पूरे जिले में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है और कलेक्‍टर की तलाश तेज कर दी गई है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के कलेक्‍टर एलेक्‍स पॉल मेमन के काफिले पर नक्‍सलियों ने हमला कर दिया। इस बात की पुष्टि करते हुए राज्‍य के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि हमले के बाद नक्‍सलियों ने उनके गार्डों की हत्‍या कर उन्‍हें उठा ले गये हैं। फिलहाल मेनन के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है। उनका पता लगाने के लिए डीजीपी ने एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई है।

पुलिस की एक टीम तलाशी के लिये जंगलों में भेज दी गई है। डीजीपी ने बताया कि एलेक्‍स अभियान कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे कि नक्‍सली लगभग 20 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये। वे अपने साथ एसडीएम को भी लेकर गए थे लेकिन रास्ते में उन्होंने एसडीएम को छोड़ दिया लेकिन कलेक्टर को अपने साथ ले गए। मालूम हो कि नक्सली ग्राम स्वराज अभियान का विरोध कर रहे हैं। वे इसे महज दिखावा करार देते हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह ग्राम स्वराज अभियान में हिस्सा लेने के बाद रायपुर रवाना हो गए हैं।