सिटी मजिस्ट्रेट ने डा0 एचपी श्रीवास्तव के हैन्डराइटिंग के नमूने लिये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन जिलाधिकारी मुथूकुमार स्वामी को लोहिया अस्पताल में अनियमिताओं की शिकायत मिलने पर उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डा0 एच पी श्रीवास्तव द्वारा बाहर से दवा लिखने की शिकायत जिलाधिकारी से की। जिस पर जिलाधिकारी के सामने ही डाक्टर अपनी लिखी हुई पर्ची से ही मुकर गये। जिस पर डीएम ने जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी है।

गुरुवार को जिलाधिकारी मुथूकुमार स्वामी ने लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। जिसके चलते जिलाधिकारी से डा0 एच पी श्रीवास्तव के द्वारा बाहर के मेडिकल से दवा लाने के लिए लिखने व अल्ट्रासांउड कराने का उल्लेख भी किया गया था। जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में डा0 एच पी श्रीवास्तव कक्ष में जाकर काफी देर जांच पड़ताल की। जांच के दौरान जिलाधिकारी व सीएमएस के सामने ही डा0 एच पी श्रीवास्तव पर्चा लिखने से मुकर गये और उन्होंने कहा कि यह दवाई का पर्चा उन्होंने  नहीं लिखा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन को इस विषय में जाच करने के आदेश दिये।

आज सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर डा0 एच पी श्रीवास्तव के हैन्डराइटिंग के नमूने लिये। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीएम को दी जायेगी। अग्रिम कार्यवाही जिलाधिकारी ही करेंगे।