फर्रुखाबाद: जनपद के बन्धुआ मजदूर उन्मूलन सलाहकार समिति के सदस्य ज्याउद्दीन ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उपजिलाधिकारी सदर द्वारा अपने तबादले के बाद गैर कानूनी ढंग से किये गये लेखपालों के स्थानांतरण रुकवाने की मांग की।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उप जिलाधिकारी सदर ए के लाल के भ्रष्टाचार व कदाचार की शिकायत उनके द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से की गयी थी। 13 अप्रैल को उपजिलाधिकारी सदर ए के लाल का स्थानांतरण कर दिया गया। अपना स्थानांतरण होने के बाद उपजिलाधिकारी सदर ने पिछली तारीखों में कई अधीनस्थ लेखपालों के स्थानांतरण कर दिये।
संज्ञान में आया है कि दिनांक 14 अप्रैल को लेखपाल राजेश कुमार शुक्ला को क्षेत्र पपियापुर से क्षेत्र उनासी व सोवरन सिंह को मुरान क्षेत्र से पपियापुर स्थानांतरित किया गया। क्षेत्र उनासी में राजेन्द्र सिह पाल लेखपाल कार्यरत थे। उनकी मृत्यु 13 अप्रैल को सायंकाल हो गयी। 14 व 15 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश था।
एसे में उल्लेखनीय है कि एसडीएम सदर ए के लाल का स्थानांतरण होने के बाद उन्हें सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में लेखपालों के स्थानांतरण की क्या जल्दी थी।
जियाउद्दीन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उपजिलाधिकारी सदर के कार्यालय की डाकबही से मिलान कराया जावे। उपजिलाधिकारी सदर के स्थानांतरण दिनांक 13 अप्रैल के बाद किये गये लेखपालों के स्थानांतरण एवं 13 अप्रैल के बाद डिस्पैच किये गये सभी स्थानांतरण आदेशों का क्रियान्वयन रोका जाना चाहिए।