फर्रुखाबाद : पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि से बनने वाले मिनी सचिवालय, क्षेत्र पंचायत की सड़कें व बीआरसी भवन निर्माण कार्य लटक गए हैं। जिन परियोजनाओं की शुरुआत नहीं हुई है। उनके स्थान पर नए प्रस्ताव पास करने होंगे।
पिछले वित्तीय वर्ष के पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि से जिला पंचायत को 50 मिनी सचिवालय का काम मिला था। लेकिन भूमि न मिलने की वजह से केवल 25 पर ही काम शुरू हो सका। वहीं पैक्सफेड को भी दो मिनी सचिवालय के लिए भूमि नहीं मिली थी। इससे वहां भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इन परियोजनाओं पर अब काम शुरू नहीं कराया जाएगा। उनकी जगह दूसरे स्थान के लिए प्रस्ताव पास कराने होंगे। शासन के इस फैसले के बाद से कार्यदायी संस्थाओं में खलबली मची है। वहीं क्षेत्र पंचायत की पिछड़ा अनुदान निधि में पिछले वित्तीय वर्ष की स्वीकृत सड़कों व बीआरसी भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाएगा।