इलेक्ट्रीशियन के घर से लाखों के जेबर व नगदी चोरी, पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के  मसेनी, टीकावारी निवासी इलेक्ट्रीशियन रामबाबू शाक्य पुत्र गौरी शाक्य के घर से बीती रात चोरों ने लाखों रुपये की नगदी व जेबर उड़ा दिये।

रामबाबू शाक्य ने बताया कि बीती रात मैं और मेरी पत्नी छत पर सो रहे थे। बेटा नीरज व पुत्रवधू शांती नीचे कमरे में सो रहे थे। रात तकरीबन दो बजे चोर छत से चढ़कर घर में आये और कमरे का दरबाजा तोड़कर अलमारी तोड़ी व उसमें रखे एक लाख के जेबर व पांच हजार रुपये नगदी उड़ा दी। बाबूराम शाक्य ने बताया कि चोरों ने कमरे में रखा दीवान भी तोड़ा।
इसी दौरान पुत्रवधू शांती जाग गयी। चोरों को भनक लगते ही उसने पुत्रवधू का कमरा बाहर बंद कर दिया। जिस पर शंाती ने शोर मचाना शुरू किया तब तक मैं भी छत के ऊपर जाग गया। घर में हलचल होते देख चोर दबे पांव खिसक लिये। रामबाबू शाक्य ने बताया कि वह घटना की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचे। तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।