सेठगली के पास लगा टूटा विद्युत पोल, बड़े हादसे के इंतजार में विद्युत विभाग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्टेटबैंक गली के अंदर सेठगली के कार्नर पर लगे बिजली के खम्भे को देखकर बिजली विभाग की लापरवाही का नजारा बिलकुल साफ नजर आता है। जिसको देखकर यह लगता है कि यदि खम्भे का एक भी तार टूट जाये तो यह खम्भा कई जानें ले सकता है। लेकिन इसकी फिक्र फिलहल बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बिलकुल नहीं है।

अतिक्रमण अभियान के चलते अभियान के नायक सीओ सिटी जब स्टेटबैंक के पास पहुंचे तो व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों ने सीओ से सेठगली के कार्नर पर लगे टूटे विद्युत पोल को को दिखाते हुए कहा कि मात्र बिजली के तारों के सहारे बिजली विभाग ने टूटा पोल छोड़ रखा है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसको लेकर व्यापारियों व सीओ सिटी में काफी देर बातचीत होती रही। व्यापारियों का कहना है कि अगर जरा भी आंधी तूफान या बिजली फाल्ट होता है तो यह पोल अपना असली रूप जरूर दिखायेगा। व्यापारियों ने बताया कि बिजली किसी की दोस्त नहीं होती जरा सी लापरवाही में यह पोल कई जानें ले सकता है।
सीओ सिटी ने बिजली विभाग व नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाकर पोल को दुरुस्त कराने की बात कही और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।