छज्जा हटाने का विरोध कर रहा व्यापारी हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अतिक्रमण हटाओ अभियान के आज तीसरे दिन आईटीआई से शुरू हुए अतिक्रमण अभियान का समापन नाला मछरट्टे पर सीओ सिटी ने किया। अतिक्रमण हटाने के दौरान स्टेट बैंक गली में सेठगली के कार्नर पर एक साड़ी व्यापारी ने छज्जा हटाने का विरोध किया तो सीओ सिटी ने उसे हिरासत में लेने का आदेश दिया। कादरीगेट चौकी इंचार्ज ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया।

सीओ सिटी जब स्टेटबैंक गली में जेसीबी लेकर पहुंचे तो सबसे पहले अलीगंज साड़ी वाले की दुकान के बाहर लगा एंगल तोड़ा। तत्पश्चात वंशीधर बजाज वालों ने सड़क पर लोहे का पायदान लगा रखा था जिसको जेसीबी द्वारा हटाने की बात कही गयी लेकिन जेसीबी ने जब अपना पंजा उसमें फंसाया लेकिन एंगल नहीं उखड़ पाया। क्योंकि एंगल उखाड़ते ही पूरी सड़क उखड़ने के आसार बन गये। जिस पर सीओ सिटी ने बजाज को आदेश दिया कि तत्काल एंगल खुद उखड़वा लें नहीं तो चालान काटा जायेगा।
जेसीबी जब सेठगली कार्नर पर पहुंची तो सीओ सिटी की नजर साड़ी व्यापारी सिगतिया की दुकान पर गयी तो उन्होंने जेसीबी को छज्जे को गिराने के आदेश दिये। जिससे दुकान मालिक अंकित सिगतिया उर्फ सोनू सीओ सिटी पर अकड़ कर बोला कि कौन उखाड़ेगा छज्जा। इस छज्जे को कोई नहीं उखाड़ सकता। जिससे सीओ सिटी व अंकित में कहासुनी हो गयी। सीओ सिटी से नोकझोंक कर रहे अंकित को सीओ सिटी के आदेश पर हिरासत में ले लिया गया।

सीओ सिटी चौक होते हुए नाला मछरट्टा पहुंचे जहां बीकानेर भुजिया की दुकान का छज्जा भी गिरा दिया गया। कई जगह लोगों के तिरपाल नोच लिये गये व लगभग एक दर्जन लोगों के चालान भी कटे। सीओ सिटी ने बताया कि कल अतिक्रमण अभियान लालगेट से कादरीगेट होता हुआ साहबगंज चौराहे से नाला मछरट्टा पहुंचेगा। जो भी दुकानदार मौके पर अमानक निर्माण या अतिक्रमण किये पाया जायेगा उसको तत्काल हटाकर चालान भी होगा।