धर्म की नगरी में कुकर्म का खेल, सामने आई सेक्स की रेलम-पेल!

Uncategorized

वाराणसी। कहते हैं कि इंसान जिस घर में रहता है उसे बड़े नाजों से संवारता है। मंदिर की मानिंद उसकी पवित्रता को बरकरार रखने की कोशिश करता है। लेकिन भेलूपुर के शुकुलपुरा इलाके के एक दंपती ने अपने घर को ही चकला घर बना रखा था।

पुलिस ने बुधवार की शाम जब उनके घर पर छापा डाला तो जाकर उनके काले कारनामे दुनिया के सामने उजागर हो गए। घर में चल रहे इस सेक्स रैकेट में पकड़ी गई महिला का पति भी उसके इस घृणित कार्य में सहभागी था। पुलिस ने मौके से रैकेट संचालिका समेत दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

 

इलाके के लोगों ने दी सूचना

 

पुलिस की ये कार्रवाई इलाके के लोगों के गुप्त संदेशों के आधार पर की गई थी। पकड़ी गई तीनों युवतियों को रात में ही महिला थाने भेज दिया गया था।

 

धंधे में ही बने जीवनसाथी

 

बताते हैं कि राजू पहले चाय की दुकान चलाता था जबकि उसकी पत्नी शादी के पहले से ही सेक्स रैकेट में लिप्त थी। इलाके के लोगों ने बताया कि राजू शादी से पहले अपनी पत्नी से कस्टमर के तौर पर मिला था। उसी दौरान दोंनो मे प्यार हो गया और फिर शादी कर ली। शादी के बाद भी राजू के पत्नी ने अपना काम जारी रखा और राजू को भी इसमें उतार दिया।

 

दोनों पिछले छह महीने से एक साथ सैक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई संचालिका पहले भी दो बार इसी मामले में जेल जा चुकी है।

 

कहां से आती थीं लड़कियां

 

सेक्स रैकेट के तार कई अन्य जिलों से भी जुड़े होने की पूरी संभावना है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई एक लड़की जौनपुर की रहने वाली है जबकि दूसरी किसी अन्य जिले की है।