अतिक्रमण हटाने को पेट्रोलपम्प पर पहुंचते ही जेसीबी पंचर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन लालगेट तिराहे से शुरू हुआ अभियान नोकझोंक व प्रशासन से विवादों के बाद आईटीआई चौराहे तक ही पहुंच सका। वहीं तीन दिन से प्रशासन द्वारा चेतावनी देने के बाद भी टीनसेड न हटाने वाले ठंडी सड़क स्थित  कई व्यापारियों से जुर्माना भी वसूला गया।

आज सुबह 11 बजे से नगर मजिस्ट्रेट भगवानदीन व सीओ सिटी विनोद कुमार के नेतृत्व में लालगेट से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान कुछ तल्ख दिखा। व्यापारी अपनी टीनसेड व तिरपाल बचाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के आगे हाथ जोड़ते व गिड़गिड़ाते रहे लेकिन अधिकारियों ने एक न सुनी।
वहीं कई दिनों से चेतावनी के बाद भी टीन सेड न हटाने वाले संजीव कुमार गुप्ता से 500 रुपये, उमेशचन्द्र गुप्ता से 500 रुपये, सचिन से 500 रुपये जुर्माना वसूल करने के बाद उनकी टीन उन्हें वापस कर दी गयी।
वहीं पार्ट एलाइनमेंट की दुकान के सामने पड़ी टीन हटाते समय जेसीबी का डम्पर 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन में लगने से जेसीबी के चालक को बिजली का झटका लग गया। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने विद्युत विभाग के जेई को फोन पर जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि सुबह ही लाइन बंद करने के लिए कह दिया गया था लेकिन लाइन बंद नहीं की गयी।
यूनाइटेड बैंक के मैनेजर कृष्ण कुमार को बुलाकर रोड पर लगा जनरेटर हटवाने का आदेश दिया और कहा कि पहले परमीशन लेकर आओ उसके बाद बैंक के पास जनरेटर लगाओ। बैंक मैनेजर को कल सुबह तक का समय दिया गया है।

ठंडी सड़क स्थित पेट्रोलपम्प की दीवार गिराने के लिए जैसे ही जेसीबी ले जायी गयी तो जेसीबी का एक टायर पंचर हो गया। इसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान को लगभग दो बजे विराम दे दिया गया।