रिश्वत न देने पर नशेड़ी एसआई ने तोड़ा काउंटर, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज क्षेत्र में मैन चौराहे पर स्थित नीरज कटियार की मिठाई व पेय पदार्थों की दुकान पर अवैध वसूली करने पहुंचे नशेड़ी एसआई ने रुपये न देने पर दुकानदार का काउंटर तोड़ दिया। अवैध वसूली करने व काउंटर तोड़े जाने से गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सिपाही पर कार्यवाही करने के आश्वासन पर वमुस्किल जाम खुलवाया जा सका।

जहानगंज निवासी नीरज कटियार पुत्र मुन्नू सिंह कटियार ने बताया कि मेरी मेन चौराहे पर मिठाई व कोल्ड ड्रिंक की दुकान है। आज सुबह लगभग 10 बजे शराब के नशे में धुत थाना जहानगंज का एसआई रमेश यादव आया और मुझ से कहा कि  वह छुट्टी पर जा रहा हूं,  पांच हजार रुपये दो। मैंने रुपये देने से मना कर दिया। इससे गुस्साये एसआई ने गालीगलौज करते हुए काउंटर तोड़ दिया व मारपीट करने लगा। जिसपर ग्रामीणों ने जहानगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे मुख्य मार्ग को जाम रखा।

एसओ योगेन्द्र पाल सिंह शर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया। उन्होंने कहा कि यदि एसआई की गलती है तो कार्यवाही की जायेगी। जाम लगाये लोगों ने एसआई रमेश यादव के खिलाफ रुपये मांगने, तोड़फोड़ व मारपीट करने की लिखित तहरीर भी थाना प्रभारी को दी है। थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल ने बताया कि दरोगा रमेश चंद्र छुट्टी जा रहे थे। रास्ते में नीरज कटियार अपनी दुकान के सामने एक महिला से बदसलूकी कर रहा था। इस पर उन्होंने नीरज को डांटा। दरोगा के जाने के बाद नीरज न स्वयं अपना काउंटर तोड़ कर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि नीरज भी सरकश टाइप का व्यक्ति है। एक मुकदमें में धारा 302 का मुलजिम भी है।