विद्युत तार टूटने से लगी आग में गेहूं की फसल स्वाहा

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम निसाई निवासी श्यामबाबू यादव के खेत में विद्युत लाइन टूटने से उसकी डेढ़ बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गयी।

श्यामबाबू यादव के खेत से होकर 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन निकली है। उसी के नीचे से एक दूसरी विद्युत लाइन निकली है। 11 हजार वोल्ट की लाइन छोटी लाइन पर टूटकर गिरने से आग लग गयी। आग श्यामबाबू के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में फैल गयी। जिससे उसके खेत में पकी खड़ी फसल जलकर राख हो गयी।

हलवाई की दुकान में आग लगने से हजारों का नुकसान
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खटा निवासी रामवरन की मिठाई की दुकान में आग लगने से उसका सारा सामान व नगदी जलकर राख हो गया।

रामवरन मोहम्मदाबाद की दुकान गल्ला मण्डी के मुख्य गेट पर स्थित है। आज किसी ने दुकान में आग लगा दी। साढ़े पांच बजे खबर मिली तो आग में सबकुछ जलकर राख हो चुका था। रामवरन ने बताया कि कांउटर, बैंक पासबुक, तीन हजार रुपये नगद आदि लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।