इंटर-कास्‍ट मैरेज करने पर मिलेंगे एक लाख रुपये

Uncategorized

उत्‍तर प्रदेश में अब अन्तर्जातीय व अन्तर्धार्मिक विवाह करने वालों को और भी प्रोत्साहित किया जायेगा। ऐसे दम्पत्तियों को 10 हजार रुपये की दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जायेगा। इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रीय एकीकरण विभाग ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर मांग की है कि अन्तर्जातीय व अन्तïर्धार्मिक विवाह करने वाले दम्पत्तियों को एक लाख रुपये दिये जाएं।

राज्‍य में जबसे राष्‍ट्रीय एकीकरण विभाग खुला है, तबसे अन्तर्जातीय या अन्तर्धार्मिक विवाह करने वाले दम्‍पत्तियों को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। विभाग ने इस धनराशि को नाकाफी माना है। यही वजह है कि विभाग ने लगभग अठारह साल बाद शासन व वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजकर ऐसे दम्‍पत्तियों के लिए एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की बात कही है। वित्त विभाग की मुहर लगने के बाद ऐसे दम्पत्तियों को बतौर पुरस्कार एक लाख रुपये दिये जाएंगे।

राज्य सरकार ने अन्तर्जातीय व अन्तर्धार्मिक विवाह करने वाले द पत्ति को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक विवाहित द पत्ति को 10 हजार रुपये देने की जो योजना शुरू की है। इसके तहत इस वित्तीय वर्ष के लिए ऐसे दम्‍पत्तियों को पुरस्कृत करने के लिए स्वीकृत धनराशि आज जारी कर दी गयी है।

राज्य सरकार ऐसे दम्‍पत्तियों को नकद पुरस्कार के अलावा एक मेडल, एक प्रमाण-पत्र तथा लघु उद्योग लगाने के लिए ब्याज रहित ऋण तथा मकान बनाने के लिए भूमि आवंटन में प्राथमिकता भी देती है। इसके अन्तर्गत शर्त यह है कि अन्तर्जातीय विवाह करने वाले जोड़ों में एक पक्ष अनुसूचित जाति का होगा और अन्तर्धार्मिक विवाह में धर्म परिवर्तन नहीं होगा।

सरकार की इस योजना से जाति और धर्म को लेकर जो विवाद होते हैं, इस तरह के विवाह से इनमें काफी कमी आएगी और भारी पैमाने में इस तरह के विवाह होने से सामाजिक स्तर पर वैमनसता दूर होïगी। यही वजह है कि सरकार इस तरह के विवाह करने वाले द पत्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए बतौर पुरस्कार धनराशि भी दे रही है। ताकि घर व समाज के सहयोग के अभाव में ये दम्पत्ति पुरस्कृत राशि का उपयोग कर सकें।